रायसेन कलेक्टर श्री भार्गव को धन्यवाद गरीबों को मिलने लगा राशन

*कलेक्टर श्री भार्गव को धन्यवाद , गरीवों को मिला राशन सोशलमीडिया वायरल खवर का हुआ असर*


इस कोरोना वायरस महामारी के चलते देश सारा जहां संकट से जूझ रहा है साथ ही हम देख रहे हैं कि इस समय जगह-जगह जागरूक लोग एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी पुलिस,डॉक्टर,सफाई कर्मी,पत्रकार बन्धु,कोरोना योद्धा बनकर अपनी अपनी सेवा अपने अपने स्तर पर करते नजर आ रहे हैं और आप देखेंगे की सिलवानी तहसील के अंतर्गत इस संकट की घड़ी में भी लोग कमाई की जुगाड़ों में लगे हुए हैं कोई सेनेटराइज,मास्क वितरण में तो कोई राशन वितरण में तो कोई pm आवास योजना में आज भी कमाई करने में लगे हुए हैं 


जी हाँ गरीव कर भी क्या सकता है यहां कुआ वहां खाई शिकायत करने पर भी कुछ नहीं होता लेकिन हमारे द्वारा गरीबों के हक की आवाज को बुलंद करते हुए सोशलमीडिया व्हाट्सएप फेसबुक पर सेवा सहकारी संस्था सांईखेड़ा के द्वारा राशन वितरण प्रणाली को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव रायसेन जी के नाम निबेदन स्वरूप मांग की गई थी जिसका आज असर देखने को मिला जिसमे आज गरीवों को राशन दुकान पर राशन वितरण किया गया बहीं गरीव राशनकार्ड धारियों ने राशन मिलने पर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव रायसेन को धन्यवाद दिया है